देहरादून : रिश्तेदारों पर फायरिंग करने वाले पूर्व फौजी को पुलिस ने ‌पिस्टल समेत किया गिरफ्तार

0
112

देहरादून। पुलिस ने रिश्तेदारों की हत्या करने का प्रयास करने वाले पूर्व फौजी को पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया है। गत बुधवार को प्रेमनगर निवासी आशा क्षेत्री पत्नी स्व0 शेखर क्षेत्री ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर पर पति के वार्षिक श्राद्ध के कार्यक्रम के दौरान झगड़ा होने पर उनके भांजे विक्की क्षेत्री द्वारा आवेश में आकर अपनी लाईसेन्सी पिस्टल से वादनी तथा उनकी भांजी मन्जू निवासी रायवाला पर जान से मारने की नीयत से फायर किया तथा घटना के पश्चात फरार हो गया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु सम्भावित घर-पते पर व ठिकानों पर दबिश दी गई परंतु वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया। देर शाम को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्की क्षेत्री को बुलबुल चौक प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल,जिससे फायर किया गया था बरामद हुआ। अभियुक्त की निशांदेही पर घर पर लगा डी.वी.आर. जिसे लेकर अभियुक्त भाग गया था भी बरामद किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त विक्की क्षेत्री द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2014 में 9th गोरखा रायफल भारतीय सेना से हवलदार के पद से रिटायर हुआ था।जिसके पश्चात वर्तमान में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहा है। वर्ष 2016 में शादी होने के पश्चात अभियुक्त की चचेरी बहन मन्जू निवासी रायवाला तथा मामी आशा देवी निवासी विंग नं0- 07 प्रेमनगर ने उसकी पत्नी को विक्की क्षेत्री के किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध होने की बात कही थी, जिस पर विक्की की पत्नी द्वारा विक्की पर शक किया जाने लगा व दोनों के बीच झगड़े हुए। इसके पश्चात विक्की द्वारा मन्जू व आशा से भी उक्त विषय को लेकर झगड़ा हुआ तथा तब से विक्की की मन्जू व आशा से बातचीत बन्द थी तथा आपसी रिश्ते भी ठीक नही थे।दि0 11.01.23 को आशा के घर पर उसके पति के वार्षिक श्राद्ध के दौरान सभी रिश्तेदार आये थे,जहां पर मन्जू द्वारा विक्की पर टीका-टिप्पणी की गई तो विक्की और मन्जू के बीच झगड़ा ज्यादा बढ गया, बीच-बचाव में सभी रिश्तेदार व आशा आये तो विक्की द्वारा आवेश में आकर अपने लाईसेंसी पिस्टल से मन्जू व आशा पर 01-01 फाय़र झोंक दिया, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे। इसके पश्चात विक्की क्षेत्री फरार हो गया।

बरामदगी का विवरण
01- एक अदद पिस्टल 0.32 बोर इण्डियन मेड।
02- दो अदद खोखा कारतूस।
03- सीसीटीवी का डी.वी.आर.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here