धामी सरकार में दायित्व बंटने शुरू, दून निवासी शाहिद बने पहले दायित्वधारी

0
249

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम में मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार गठन के बाद पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दायित्व बांटने का काम शुरू कर दिया है। देहरादून के वरिष्ठ समाजसेवी शाहिद अहमद को सरकार में पहला दायित्व धारी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शाहिद को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम में उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा जारी पत्र में शाहिद अहमद को मिली जिम्मेदारी की जानकारी दी गई है।

वहीं शाहिद अहमद को दायित्व मिलने पर पूर्व भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ने बधाई दी है। वीर सिंह पवार ने कहा कि शाहिद अहमद सज्जन एवं मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं और उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से आमजन को फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही मेंहूवाला के पूर्व प्रधान हाजी सुलेमान अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी शेख इकबाल हुसैन, डा0 चेतन शर्मा, राव अब्दुल रहमान, तनवीर अहमद, मास्टर यूसुफ, विशाल सेठी, जितेन्द्र कुमार, समसुद्दीन अंसारी ने भी शाहिद अहमद को दायित्व मिलने पर मुबारकबाद दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here