निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी हुआ सामान बरामद

0
93

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से बर्तन और कपड़े चुराने वाले विकास नैथानी नामक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी व सामान भी बरामद किया गया है।

नीरज नरेन्द सिंह पुत्र गोपाल निवासी मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाने आकर लिखित तहरीर दी कि मेरे निर्माणाधीन मकान से घरेलु समान चोरी करने के संबंध में सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया, दाखिल शिकायती पत्र के आधार पर थाना हाजा तत्काल मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। मामले की जाँच चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई।

डीआईजी / एसएसपी द्वारा घटना / चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सिटी देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना / चोरी के अनावरण हेतु दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थाना ईंचार्ज नेहरू कॉलोनी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई।

थाना इंचार्ज नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई। उच्चाधिकारी गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुराग रस्सी पता राशि के आधार पर अभियुक्त विकास नैथानी उर्फ दानीपुत्र मोथरोवाला नदी किनारे दोराने पैदल गस्त गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की बढ़ाई गई है।

पुलिस द्वारा विकास नैथानी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं और आशीष गुरुंग आपस में दोस्त है हम दोनों नशा करने के आदी है, नशा करने की लत के कारण घरों में रखे समान चोरी कर लेते लेते है और समान को बेचकर जो पैसे मिलते उन पैसो से नशा खरीद लेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here