भाजपा के थीम सॉन्ग ‘किया है करती है करेगी सिर्फ भाजपा’ से मुख्यमंत्री धामी गायब, कांग्रेस ने ली चुटकी देखें वीडियो

0
182

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में पार्टी के थीम सोंग ‘किया है करती है और करेगी सिर्फ भाजपा’ को लांच किया है। जिसमें विशेष बात यह है इस सॉन्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस सॉन्ग को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने लांच किया। पूरे सॉन्ग में कहीं भी मुख्यमंत्री का नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे उत्तराखंड के एक बड़े नेता के इशारे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनदेखी इस सॉन्ग में की गई है और यह एक सोची समझी साजिश लगती है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने इस मुद्दे पर वीडियो जारी कर चुटकी ली

लहीं, इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से थीम सॉन्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री को स्थान नहीं दिया गया है स्पष्ट रूप से पुष्कर सिंह धामी को लेकर भाजपा के खुद के नेताओं का कहना है कि उनको आखरी प्लेयर के रूप में मैदान में भेजा गया है। तो वह एक स्टैंड बाय प्लेयर ही हैं। इसीलिए जिस व्यक्ति को आपने मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट किया है उस पूरे वीडियो में उस व्यक्ति की अनदेखी करना यह दर्शाता है कि वह सीएम धामी या भाजपा का जो पांच साल का कार्यकाल रहा है वह बेहद निराशाजनक रहा है। भाजपा के पास 5 वर्षों के कार्यकाल में किए गए एक भी कार्य को दर्शाने के लिए कुछ भी नहीं था। उत्तराखंड में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो बड़ी-बड़ी बातें की उनमें से धरातल पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है। इसीलिए पूरे वीडियो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश स्तरीय नेताओ का नहीं होना यह दर्शाता है कि यह बदलाव की लहर है और भारतीय जनता पार्टी का सत्ता से जाना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here