भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड आगमन 4 दिसंबर को

0
289

www.astitvatimes.com

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड आगमन पर उनके कार्यक्रमों की जानकारी दी।

1.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे।

  1. नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे और 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे।
  2. नड्डा के दौरे का एक उल्लेखनीय कार्यक्रम एक बूथ समिति की बैठक होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे। यह भाजपा की कार्यसंस्कृति, कार्यकर्ता के सम्मान व समानता का प्रमाण है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा अपने प्रदेश प्रवास के दौरान इन कार्यक्रमों में होगें शामिल।

4 दिसंबर – हरिद्वार में साधु संतो से मुलाकात।

5 दिसंबर – मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक, कोर कमेटी की बैठक, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन।

6– दिसंबर कार्यालय वह विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक, मंडल स्तर एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक।

7 दिसंबर – एक बूथ समिति की बैठक ,प्रेस वार्ता ,एक मंडल की बैठक ,वॉलिंटियर बैठक।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार व संगठन में बहुत अच्छा तालमेल है।

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर विजयी होगी और पुनः सरकार बनायेगी।

गौतम ने कहा कि चुनाव में हम प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जायेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के बीच सेवा के लिए उपस्थित रही है। कोरोना काल में जहां अन्य दल लॉकडाउन में लॉक हो गए वहीं भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी तरह सक्रिय रहे। कोरोना काल में जनता के जीवन की रक्षा के लिए भाजपा के 165 कार्यकर्ता बलिदान हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here