भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ

0
146




भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। भारत की टीम में 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। टीम की ओर से धुआंधार बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत ने 97 हनुमा विहारी 23 और रविचंद्रन अश्विन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312 पर छह विकेट खोकर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया की पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जबकि आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चार मैचों की सीरीज अभी एक-एक की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here