भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में घोषित हुई छुट्टी

0
184

देहरादून। राजधानी देहरादून में शुक्रवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में टीम घोषित कर दी है। हालांकि देर से हुई छुट्टी की घोषणा से बहुत से बच्चे एवं अभिभावक परेशान नजर आए। बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे कई अभिभावकों ने कहा कि कल से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी मौसम विभाग का रेड अलर्ट होने के बावजूद छुट्टी की घोषना में देरी की गई है। जिसके चलते छात्राओं को भारी बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून मुकुल कुमार सती द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि समस्त प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय जूनियर विद्यालय, शासकीय अशासकीय विद्यालय जूनियर/माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारी वर्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 20 अगस्त 2022 शनिवार को समस्त शिक्षण संस्थान पूर्णतया बंद रहेंगे। अतः उक्त क्रम में समस्त संस्थाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही यदि किसी विद्यालय में आज परीक्षा होनी है तो उस स्थिति में विद्यालय बंद नहीं रहेगा।

डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here