मोडिफाइड बुलेट के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 6 बुलेट सीज करने के साथ ही 9 से वसूला जुर्माना

0
203

बाइक बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाइड करना पड़ा भारी, पुलिस द्वारा बाइक स्टंट/ व बुलेट मोटरसाइकिल साइलेंसर मोडिफाइड कर फटाके छोड़ने पर 15 मोटरसाइकिल चालको के विरुद्ध एम.बी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 06 मोटरसाइकिल सीज करने के साथ 09 अन्य बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकलवा कर ₹15000/संयोजन शुल्क वसूला गया

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट व रस ड्राइविंग तथा बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाइड कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कर्यवाही करने के निर्देश दिये हुए है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना क्लेमेंट टाउन के नेतृत्व में क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानों को चिन्हित कर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग तथा बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाइड कार पटाखे छोड़ने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा क्लिमेंट टाउन क्षेत्र चार खंबा टर्नर रोड मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट तथा बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाइड कर पटाखे छोड़ने वाले 15 बाइक चालकों के mv एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर कर कुल 06 बाइक बुलेट मोटरसाइकिल सीज़ की गई इसके अतिरिक्त फॉर्च्यूनर कार में सायरन का प्रयोग किए जाने पर कार से सहारन उतरवाकर 2500/-एमबी एक्ट संयोजन के साथ अन्य 10 मोटरसाइकिल चालकों पर mv एक्ट म के अंतर्गत चालान कर ₹15000/- शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।
एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज़ वाहनों का विवरण—-

1 वाहन संख्या -uk 07Dk 7109
2 वाहन संख्या – uk 07Dp 0188
3 वाहन संख्या uk 07 DP4203
4 वाहन संख्या uk 07Dv4200
5 वाहन संख्या up32MR4954
6 वाहन संख्या up26l6004

चार खंबा क्लिमेंट टाउन*
1- व0 उपनिरीक्षक राकेश पवार
2-अ0 उपनिरीक्षक विजयपाल
3-हेड कांस्टेबल भूपेंद्र
4-चीता पुलिस 51

*टर्नर रोड
1 -उप निरीक्षक गिरीश चंद बडोनी
2-चीता पुलिस 50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here