वन अनुसंधान संस्थान परिसर में मनाया गया राट्रीय वन शहीद दिवस

0
297

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित ’’वन शहीद स्मारक’’ के प्रांगण में राट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया। यह दिवस वनों तथा वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु अपने जीवन का बलिदान करने वाले वन रक्षकों की याद में मनाया जाता है।

इस अवसर पर वन शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तदोपरांत भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिाद् के महानिदेाक व निदेाक वन अनुसंधान संस्थान अरूण सिंह रावत, इंदिरा गांधी राट्रीय वन अकादमी के निदेाक भारत ज्योति, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं एच0ओ0एफ0एफ0, उत्तराखण्ड राजीव भरतरी, भारतीय वन सवेर्क्षण के महानिदेशक अनूप सिंह, भारतीय वन्य जीव संस्थान के निदेाक धनंजय मोहन सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा श्रद्वांजली दी गई व श्रद्वासुमन अपिर्त किए गए।

वन शहीद दिवस के इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारी एवं वैज्ञानिकों ने भी वन शहीदों को श्रद्वासुमन अपिर्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here