विधानसभा चुनाव 2022 : यूपी में प्रथम चरण के चुनाव में 11 बजे तक 20.03% मतदान

0
290

यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच जारी है प्रथम चरण का मतदान

लखनऊ। कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। 11:00 बजे तक 20.03% मतदान हो गया है।

आगरा में 20.42 परसेंट
अलीगढ़ में 17.91 परसेंट
बागपत में 22.77 परसेंट
बुलंदशहर में 21.62 परसेंट
गौतम बुध नगर में 18. 40 परसेंट
गाजियाबाद में 17.26 परसेंट
हापुड़ में 22.08 परसेंट
मथुरा में 20.39 परसेंट
मेरठ में 18.92 परसेंट
मुजफ्फरनगर में 22.56 परसेंट
शामली में 22.84 पर्सेंट मतदान हो चुका है।

यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इन सीटों पर चल रहा है मतदान कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना में मतदान, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में मतदान खतौली, मीरापुर, सिवालखास,सरधना में वोटिंग, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ में मतदान, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत में वोटिं, गलोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद में आज मतदान, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ में वोटिंगग, ढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद में वोटिंग, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहरऔर डिबाई में मतदान, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली में मतदान, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इग्लास, छाता, मांठ में वोटिंग, गोवर्धन,मथुरा, बलदेव, एत्मादपुर, आगरा कैंट में वोटिंग, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण में वोटिंग, फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़, फतेहाबाद,बाह सीट पर वोटिंग,

इन 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, पहले चरण में लगभग 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, अर्धसैनिक बलों की 412 कंपनियों के 50,000 जिनों को तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here