सड़क सुरक्षा सप्ताह में ओवर लोडिड वाहनों से 2.25 लाख रूपए का जुर्माना वसूला…

0
286

22 वाहनों का चालान किया, प्रदूषण जांच केंद्रों को सुधार के निर्देश…

शमीम अली

सहारनपुर। सडक सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत आज जनपद के विभिन्न प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की जाॅच की गयी।

प्रदूषण जाॅच केन्द्रों पर पाई गई कमियों को तत्काल दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की जाॅच डीजल व पेट्रोल, प्रदूषण जाॅच यन्त्रों की शासन द्वारा नये गाइड लाईन्स के अनुरूप किये जाने के भी निर्देश दिए गए।

सडक सुरक्षा सप्ताह के अभियान के तहत 22 वाहनों की प्रदूषण वैधता खत्म होने पर उनका चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 08 ओवरलोड वाहनों को बन्द कर 2.25 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0 मिश्रा ने आज यहां यह दी है। उन्होने बताया कि अधिकतम प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की मशीने सही पायी गयी। कुछ प्रदूषण जाॅच केन्द्रों में डीजल वाहन के प्रदूषण जाॅच के दौरान कमिया मिलने से सम्बन्धित प्रदूषण जाॅच केन्द्र को आवश्यक सुधार करने के लिये निर्देशित किया गया।

प्रदूषण जाॅच केन्द्रोें के निरीक्षण में के0डी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी कुलदीप सैनी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), अमित सैनी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) उपस्थित रहें।

जनपद के विभिन्न मार्गों यथा देहरादून रोड, अम्बाला रोड व बाईबास पर अनेकों वाहनों की जाॅच की गयी। जांच के दौरान 22 वाहनों की प्रदूषण वैधता समाप्त होने पर उनका चालान किया गया।

इसके अतिरिक्त अभियान के अन्तर्गत 08 ओवरलोड वाहनों को बन्द कर 2.25 लाख रुपए जूर्माना वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में उपरोक्त अधिकारियों के साथ प्रवर्तनकर्मी उपस्थित रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here