2023 में भी खूब बजेगी शहनाइयां, देखें शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

0
93

देहरादून। वर्ष 2022 समाप्त और 2023 शुरू गया है। इस साल शादी, सगाई, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे सभी प्रकार के शुभ कार्य के लिए कई शुभ तिथियां हैं। वैसे तो साल 2023 में काफी अच्छे शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। लेकिन हर वर्ष में कुछ अबूझ मुहूर्त भी होते है जिसमें बिना पंचांग शुद्धि और लग्न शुद्धि से विवाह किए जा सकते हैं। साथ ही इनमें किया गया विवाह देव प्रिय यानि की शुभ माना जाता है। इसमें बसंत पंचमी, अखतीज, देव उठनी एदादशी और भड़ली नवमी शामिल हैं।

आइए जानते हैं साल 2023 के विवाह शुभ मुहूर्त-

जनवरी 2023
रविवार, 15 जनवरी
सोमवार, 16 जनवरी
बुधवार, 18 जनवरी
गुरुवार, 19 जनवरी
बुधवार, 25 जनवरी
गुरुवार, 26 जनवरी
शुक्रवार, 27 जनवरी
सोमवार, 30 जनवरी
मंगलवार, 31 जनवरी

फरवरी 2023
सोमवार, 6 फरवरी
मंगलवार, 7 फरवरी
बुधवार, 8 फरवरी
गुरुवार, 9 फरवरी
शुक्रवार, 10 फरवरी
रविवार, 12 फरवरी
सोमवार, 13 फरवरी
मंगलवार, 14 फरवरी
बुधवार, 15 फरवरी
शुक्रवार, 17 फरवरी
बुधवार, 22 फरवरी
गुरुवार, 23 फरवरी
मंगलवार, 28 फरवरी

मार्च 2023
बुधवार, 1 मार्च
रविवार, 5 मार्च
सोमवार, 6 मार्च
गुरुवार, 9 मार्च
शनिवार, 11 मार्च
सोमवार, 13 मार्च

अप्रैल 2023

मई 2023
शनिवार, 6 मई
सोमवार, 8 मई
मंगलवार, 9 मई
बुधवार, 10 मई
गुरुवार, 11 मई
सोमवार, 15 मई
मंगलवार, 16 मई
शनिवार, 20 मई
सोमवार, 21 मई
मंगलवार, 22 मई
शनिवार, 27 मई
सोमवार, 29 मई
मंगलवार, 30 मई

जून 2023
गुरुवार, 1 जून
शनिवार, 3 जून
सोमवार, 5 जून
मंगलवार, 6 जून
बुधवार, 7 जून
रविवार, 11 जून
सोमवार, 12 जून
शुक्रवार, 23 जून
शनिवार, 24 जून
सोमवार, 26 जून
मंगलवार, 27 जून

जुलाई से नवंबर- 29 जून को देवशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर 2023 को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे, तभी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. यानी हिंदू धर्म में 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक शादी-विवाह नहीं होंगे।

नवंबर 2023
गुरुवार, 23 नवंबर
शुक्रवार, 24 नवंबर
सोमवार, 27 नवंबर
मंगलवार, 28 नवंबर
बुधवार, 29 नवंबर

दिसंबर 2023
मंगलवार, 5 दिसंबर
बुधवार, 6 दिसंबर
गुरुवार, 7 दिसंबर
शुक्रवार, 8 दिसंबर
शनिवार, 9 दिसंबर
सोमवार, 11 दिसंबर
शुक्रवार, 15 दिसंबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here