CBSE 10वीं Term-1 Result 2022: बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का परिणाम

0
307

बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया रिजल्ट, सीधे स्कूलों को भेजा परिणाम

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने दसवीं कक्षा के ट्रम-1 का परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स को परिणाम देखने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा। क्योंकि बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा दसवीं का परिणाम ट्म-1 को ऑफलाइन मोड में जारी किया है।

जानकारी के अनुसार बोर्ड ने स्कूलों के कक्षा दसवीं के परिणामों को स्कूल कोड के साथ भेजा है। बोर्ड ने यह मेल सीधे स्कूलों के साथ शेयर की है। अब परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स सीधे अपने स्कूलों से संपर्क करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड शीघ्र ही www.cbse.nic.in पर ऑनलाइन स्कोर कार्ड जारी कर सकता है। सीबीएसई रिजल्ट मार्कशीट में स्टूडेंट के मूल विवरण के साथ विषयवार विवरण हो सकते हैं। स्टूडेंट अपना कक्षा दसवीं का पहला परिणाम अधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। जब नतीजे ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा यह नतीजे result.gov.in और digilocker. gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। वहीं लंबे समय से 12वीं के नतीजों की राह देख रहे स्टूडेंट्स को फिलहाल अभी और इंतजार करना होगा। क्योंकि बोर्ड ने अभी तक 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं दी है।

बता दें कि नवंबर दिसंबर में आयोजित हुई सीबीएसई की परीक्षा में दोनों कक्षाओं यानी 10वीं एवं 12वीं में मिलाकर 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। छात्रों को टर्म-1 में MCQ आधारित प्रश्नों के जवाब के आधार पर प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक दिए गए हैं परीक्षा केंद्रों को सीबीएससी द्वारा उपलब्ध कराई गई OMR शीट में परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है।

छात्रों को अपनी मार्कशीट पर यह जानकारियां मिलेंगी
उम्मीदवार का नाम
स्कूल का नाम
रोल नंबर
प्रत्येक विषय में प्राप्त नंबर
टोटल मार्क्स

बोर्ड ने उम्मीदवारों के सब्जेक्ट वाइस स्कोर रिलीज किये हैं। इस रिजल्ट में किसी भी कैंडिडेट को पास या फेल घोषित नहीं किया गया है। पूरे सेशन का फाइनल बोर्ड रिजल्ट टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं के बाद जारी किया जाएगा। फाइनल रिजल्ट में दोनों टर्म एग्जाम के स्कोर सम्मिलित होंगे सीबीएससी अब जल्द ही 12वीं कक्षा के परिणाम भी जारी कर सकता है।

वहीं ट्रम -2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा में छात्र वस्तुनिष्ठ और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here