UPTET 2021 cancelled: यूपीटेट एग्जाम रद्द, Whatsapp पर लीक हुआ पेपर

0
297

लखनऊ। आज 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जा रही यूपीटेट परीक्षा रद्द कर दी गई है। Whatsapp पर पेपर लीक होने के बाद ये फैसला लिया गया। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (पेपर 1) आज (28 नवंबर 2021) सुबह 10 बजे से शुरू हो हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में एक पेपर लीक की खबर के बाद कैंसिल कर दी गई। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले, मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर पेपर वायरल हो गया।

रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) एक महीने के बाद फिर से UPTET परीक्षा आयोजित करेगा, हालांकि, उम्मीदवारों को फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मामले में शामिल बताए जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य सरकार ने इससे पहले कहा था कि लाखों छात्रों की परीक्षा को कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी को सामना न करने पड़े। यूपीटेट 2021 एग्जाम लाइव सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों और एसटीएफ की निगरानी में कराए जाने की बात कही गई थी। बावजूद इसके सॉल्वर गैंग यूपीटीईटी 2021 में सेंध लगाने में कामयाब हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here