प्रयाग IAS अकादमी में शुरू हुआ APS का विशेष बैच

32

 

विशेषज्ञ मार्गदर्शन और व्यक्तिगत तैयारी के साथ सफलता की गारंटी

देहरादून। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान प्रयाग IAS अकादमी ने अभ्यर्थियों के लिए एक नया बैच शुरू किया गया है। संस्था द्वारा APS (मुख्य परीक्षा) विशेष बैच 2025 का शुभारंभ 28 अक्टूबर 2025 से किया जा चुका है। यह बैच उन अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो आगामी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की APS (Assistant Private Secretary) मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

संस्थान के निदेशक आर ए खान ने बताया कि यह बैच परीक्षा पैटर्न, नवीनतम प्रश्नों और विषयवार विश्लेषण के आधार पर तैयार किया गया है, जिससे अभ्यर्थी आत्मविश्वास के साथ मुख्य परीक्षा का सामना कर सकें। इस विशेष बैच में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कक्षाएँ ली जाएंगी और हर विद्यार्थी को व्यक्तिगत मार्गदर्शन (Personal Mentorship) प्रदान किया जाएगा।

मुख्य विशेषताएँ:
नवीनतम और अद्यतन अध्ययन सामग्री

अनुभवी संकाय द्वारा विस्तृत विषयवार चर्चा

लेखन अभ्यास एवं मॉडल टेस्ट सीरीज़

उत्तर लेखन की तकनीक पर विशेष सत्र

व्यक्तिगत Doubt Clearing और मेंटरशिप

संस्थान के निदेशक आर ए खान का कहना है कि इस बैच का उद्देश्य सिर्फ परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि अभ्यर्थियों में आत्मविश्वास, उत्तर लेखन क्षमता और समय प्रबंधन कौशल विकसित करना है।

प्रयाग IAS अकादमी ने अब तक सैकड़ों अभ्यर्थियों को UKPSC, UPSC और अन्य राज्य सेवाओं में सफलता दिलाई है। संस्था का यह नया बैच उन्हीं उपलब्धियों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है।

इच्छुक अभ्यर्थी संपर्क करें:
8279690799 | 0135-2744550
प्रयाग आईएएस अकादमी
करनपुर देहरादून