सरकार तुरंत वापस ले कृषि कानून, नहीं तो कांग्रेस करेगी आंदोलन : हीरा सिंह बिष्ट

318

देहरादून। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है। दिल्ली बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं. केंद्र सरकार चाह रही है कि किसान नेताओं से बातचीत कर गतिरोध खत्म किया जाए, लेकिन किसान नेता तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।

किसानों के इस आंदोलन पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नए कृषि कानून को जबरन लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून से किसानों का उत्पीडन होगा और सरकार को नए कृषि कानूनों का वापस लेना चाहिए। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी।