अंतर्राष्ट्रीय अवैध असलहो के सप्लायर की तलाश में उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की देहरादून मे की गयी संयुक्त छापेमारी मे एक अभियुक्त थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार, पकड़ा गया बदमाश अतर्राष्ट्रीय वन तस्करो के गैंग को सप्लाई करता था अवैध असलहे -पूर्व मे भी दिल्ली से 2000 अवैध कारतूस बरामदगी मे जा चुका है जेल, ऑनलाइन बुकिंग लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट व कुरियर के माध्यम से महाराष्ट्र के गैंग तक सप्लाई करता था अवैध असलहे व कारतूस, उत्तराखण्ड एसटीएफ खगांल रही है पकड़े गए शातिर बदमाश की कुण्डली
देहरादून। राजधानी देहरादून में एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर अवैध हथियारों के एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर कामरान अहमद के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। यह कामयाबी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा जारी किये गए उस निर्देश के तहत हुई है जो उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये हैं।
उन्हीं निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी सभी टीमों को उत्तराखण्ड़ मे निवास कर रहे बाहरी वांछित बदमाशों, गैंगस्टर पर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दरअसल एसटीएफ को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना दी थी कि महाराष्ट्र के थाना यवतमाल सिटी मे पंजीकृत मु0अ0सं0 665/2025 धारा 3(25), 4(25), 5(27) आर्म्स एक्ट , 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट पंजीकृत किया था। जिसमे 2 शातिर वन्य जीव तस्करो की गिरफ्तारी की गई थी। जिनसे एक- 22 कैलीबर की राइफल, एक -177 कैलीबर एयर गन, एक- डबल बोर पोट गन, एक -32 रिवाल्वर, एक- क्रॉसबो हंटिंग ट्रेजर ट्रिगर गार्ड के साथ, 05- कारतूस 12 बोर, 50- जिन्दा कारतूस, 85- जिंदा कारतूस, 0.22 कैलिबर के 90 जिंदा कारतूस, CARTS -5AO.22 IN RINFIRE लॉन्ग राइफल बॉल इंडियन गोला बारूद, स्टील और तांबे के 30 जिंदा कारतूस, एक- मिलिट्री रंग की बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुए थे।
सम्बन्धित अभियुक्तो से भारी मात्रा मे बरामद हुए अवैध असलहो के सम्बन्ध मे पूछताछ से पता चला कि इस गैंग को ये सारे असलहे देहरादून के रहने वाले उनके गैंग के सदस्य कामरान अहमद द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। साथ ही पता चला कि इन असलहो का प्रयोग वन्य जीवों की शिकार करने के लिए प्रयोग किया जाता था। इस सूचना को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच द्वारा उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा देहरादून मे कामरान अहमद की तस्दीक कर जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें पता चला कि अभियुक्त कामरान अहमद अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स डीलर गैंग का सदस्य है जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। कामरान अहमद पूर्व मे भी अपने गैंग के सदस्यों के साथ 2000 (दो हजार अवैध कारतूस) बरामदी मे आर्म्स एक्ट मे वर्ष 2022 मे दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने से जेल जा चुका है।
आज दिनांक 02-07-2025 को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वांछित अभियुक्त कामरान अहमद उम्र 30 वर्ष, पुत्र नईम अहमद निवासी बी-2/118 यमुना विहार दिल्ली, हाल निवासी केशवकुंज टर्नर रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
कामरान अहमद से पूछताछ मे उसके अन्य देशों मे आने- जाने की जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिन पर एसटीएफ आगे कार्यावाही की योजना बना रही है।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 555/2022 धारा 25(8), आर्म्स एक्ट , 120 भदवि थाना प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया , दिल्ली
2. मु0अ0सं0 665/2025 धारा 3(25), 4(25), 5(27) आर्म्स एक्ट , 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट थाना यवतमाल सिटी महाराष्ट्र
गिरफ्तारी का स्थान
केशवकुंज लेन न0 13सी टर्नर रोड़, थाना क्लेम्नटाउन देहरादून, उत्तराखंड
पुलिस टीम एसटीएफ उत्तराखण्ड टीम महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच
निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट
API पवन राठोड़
उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
ASI योगेश गटलेवार
हे0 का0 प्रमोद कुमार
हे0 का0 सुधीर केसला हे0का0 अजय डोले
हे0का0 देवेन्द्र नेगी
का0 कादर खान
का0 शैलेश भट्ट