खेडा अफगान में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया

32

 

श्री शिव मंदिर सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में कावड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए कावड़ शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया।
खेड़ा अफगान में श्री शिव मंदिर सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में कावंड़ शिविर का विधि विधान के साथ पंडित सोम कुमार गैरोला के द्वारा हवन यज्ञ के पश्चात ग्राम प्रधान ओमपाल द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। हवन के मुख्य यजमान कावड़ समिति के प्रधान कंवरपाल प्रजापति रहे। इस मौके पर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार से जो कांवड़िये गंगाजल, लेकर आते हैं उनके विश्राम, खाने-पीने स्नान, आदि की व्यवस्था शिविर में की गई है। समिति के सहयोग से शिवरात्रि तक दिन रात शिविर चलाया जाएगा। इस मौके पर अनुज उपाध्याय, नवाब उपाध्याय, वीरेंद्र गुप्ता, आशीष सैनी, कंवरपाल सैनी, हरीश प्रजापति, जयप्रकाश, मांगेराम सैनी, निकुल धीमान, चंदू, राजकुमार, मास्टर तेजपाल, आदि उपस्थित रहे।