चकराता समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में हो रही बर्फबारी, देखें वीडियो

7

 

देहरादून। उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही देहरादून के चकराता क्षेत्र स्थित लोखंडी में बर्फबारी हो रही है, जिससे पहाड़ियां बर्फ की चादर ओढ़े चांदी की तरह चमक उठीं। आसमान से गिरती बर्फ की फाहों ने लोखंडी घाटी को बेहद खूबसूरत बना दिया है।

सीजन की पहली बर्फबारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक लोखंडी पहुंच रहे हैं। बर्फबारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे सैलानी कुदरत की इस मेहरबानी से बेहद खुश नजर आए। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और ठंडी हवाओं के बीच पर्यटक प्रकृति के सौंदर्य का नजदीक से आनंद ले रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में महीनों से मौसम की बेरुखी झेल रहे किसान और होटल कारोबारी वसंत पंचमी की सुबह हुई हल्की बारिश के बाद राहत महसूस कर रहे हैं। इसके बाद चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटन गतिविधियों में तेजी आ गई।

बर्फबारी का सीधा फायदा होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिल रहा है। लोखंडी क्षेत्र के लगभग सभी होटल फुल हो चुके हैं। स्थानीय होटल संचालकों का कहना है कि पर्यटकों को अब पहले से संपर्क कर ही बुकिंग करनी होगी। होटल संचालक रोहन राणा ने बताया कि साल 2026 की यह पहली बर्फबारी पर्यटन और होटल व्यवसाय के लिहाज से काफी कारगर साबित हो सकती है।

वहीं खेती-किसानी की बात करें तो बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानी करने वाले किसानों को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है। बर्फबारी से जल स्रोत रिचार्ज होते हैं, जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत कम होती है। हालांकि इस बार बर्फबारी कुछ देर से शुरू हुई है, लेकिन इसका असर सकारात्मक रहने की संभावना है।

शिमला में भी हो रही जमकर बर्फबारी