जमीन कब्जाने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज

30

 

लोगों को डरा धमकाकर जमीन कब्जाने वाले गिरोह को भेजा सलाखों के पीछे, आरोपियों द्वारा भोले भाले लोगो को डरा धमकाकर तथा झूठे मुकदमे में फसाने का डर दिखाकर किया जाता था उनकी जमीनों पर कब्जा, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व अन्य आपराधिक घटनाओं के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज

देहरादून। लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दंपति व उनके पुत्रो सहित 05 अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

23 अगस्त को अल्का सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी 45/1 खुडबुडा थाना कोतवाली जनपद देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा शांतिनगर रानीपोखरी में वर्ष 2016 में भूमि क्रय की गई थी। जिस पर वह काबिज चल रहे हैं। उनके प्लॉट के बगल में रहने वाली तारा देवी व उसके परिजनों द्वारा उनके प्लॉट को अपना बताकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें उनके प्लाट पर काम करने से रोकते हुए जान से मारने तथा sc/st के झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी दी जा रही है। वादनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने विवेचना में अभियुक्तो के पूर्व में भी इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहना प्रकाश में आया। साथ ही अभियुक्त गणों के लगातार इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली। जो वर्तमान में न्यायालय मेें विचाराधीन है। अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आज को अभियोग में नामजद पांचों अभियुक्तो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

1- कमलस्वरूप पुत्र स्वं गंगाराम निवासी शान्तिनगर, रानीपोखरी
2- तारादेवी पत्नी कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त
3- अजय कुमार पुत्र कमलस्वरूप निवासी उपरोक्त
4- विकास उर्फ विक्की पुत्र कमल स्वरूप निवासी उपरोक्त
5- सोनी देवी पत्नी विकास निवासी उपरोक्त