देहरादून। मंगलवार को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए SRH Foundation की टीम ने नगर निगम देहरादून के वार्ड नंबर 04 राजपुर में तीन जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह पहल न सिर्फ परिवारों के चेहरे पर खुशियाँ लाई, बल्कि समाज में आपसी संवेदना और सहयोग की भावना को भी और मजबूत करती दिखाई दी। सहायता प्राप्त करने वाले परिवार लंबे समय से अपनी बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित थे, लेकिन SRH Foundation के इस सहयोग ने उनकी कठिनाइयों को काफी हद तक कम कर दिया।

सहायता प्राप्त करने वाले परिवार
1. सतीश धीमान, सुमन नगर, राजपुर — ₹15,000 की सहायता
2. कमलेश कुमार, काठबंगला बस्ती, राजपुर — ₹15,000 की सहायता
3. किशन सिंह, ऑरचिट पार्क, चालंग — ₹21,000 की सहायता
सहायता राशि प्राप्त करते समय कई परिवारजन भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस समय मिला यह सहयोग उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बढ़ती महंगाई और सीमित साधनों के बीच बेटियों की शादी की तैयारी करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, लेकिन फाउंडेशन की सहायता के बाद उनके मन से एक बड़ी चिंता दूर हो गई।
SRH Foundation टीम की अगुवाई कर रहे पूर्व प्रधान समीर पुंडीर ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि हर उस परिवार के साथ खड़ा होना है जहाँ हमारी जरूरत हो। बेटियाँ किसी भी घर की खुशियों का आधार होती हैं और उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर सहयोग देना हमारे लिए किसी सेवा से कम नहीं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का सहयोग ही ऐसी पहलों को सफल बनाता है। फाउंडेशन से जुड़ा हर सदस्य इन सामाजिक कार्यों को दिल से करता है और भविष्य में भी ऐसी मदद जारी रहेगी।

बेटियों के परिवारों ने SRH Foundation और समस्त SRH फाउंडेशन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मदद केवल पैसों का सहयोग नहीं है, बल्कि उनके मन में यह विश्वास जगाती है कि समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।
सहायता प्राप्त करने वाले तीनों परिवारों के चेहरों पर सुकून, राहत और कृतज्ञता साफ झलक रही थी। यह पहल न सिर्फ मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि मिल- जुलकर ही हम एक मजबूत और संवेदनशील समुदाय का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान केरवान करनपुर के प्रधान राजेश रमोला काकू भाई, हरीश बिष्ट, सुधीर पुंडीर, हिमांशु रावत, बन्नी शर्मा, राकेश रावत, कमलेश कुमार, आकाश, पार्वती देवी, प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।









