देहरादून। राजधानी पुलिस ने शहर की सड़कों पर खुलेआम जाम उड़ाने वालों की मस्ती पर ऐसा ब्रेक लगाया कि देखने वाले दंग रह गए। हुआ यूं कि पुलिस ने सड़क किनारे, गाड़ियों में और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 90 लोगों को पकड़ लिया और फिर सभी को एक साथ पुलिस की बस में भरकर थाने ले आई। पुलिस की बस जब इन शराबियों को भरकर थाने लाई तो देखने वालों को यह नज़ारा किसी बारात से कम नहीं लगा। थाने आते ही इन ‘जामबाजों’ का नशा भी कफ़ूर हो गया।


थाने में लिए गए शराबी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे बैठकर जाम छलकाने वालों से लेकर कारों में शराब पार्टी कर रहे लोगों तक को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई और भविष्य के लिए सख्त हिदायत देते हुए पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।90 लोगों से कुल 22,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा चार वाहनों को पुलिस ने सीज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनी रहे और आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।









