नई दिल्ली। नवंबर का महीना शुरू हो गया है और पहले दिन से देश में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं। आधार कार्ड, बैंक नॉमिनेशन, FASTag, GST और पेंशन भोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र से जुड़े नियम अपडेट हुए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इसके साथ ही आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम भी जारी किए जाएंगो।

आइए जानते हैं आज से लाग हुए पांच प्रमुख बदलाव:
1. बेैंक नॉमिनेशन में नया नियम
1 नवंबर 2025 से बेैंक खातों, सेफ डिपोजिट लॉकर और सेफ कस्टडी में रखी संपत्ति के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया में बदलाव लागू हो गया है। वित्त मंत्रालय ने बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 10 से 13 को आज से प्रभावी कर दिया है। अब नॉमिनेशन प्रक्रिया को और पारदशीं बनाया गया है।
2.FASTag 2025: नया नियम, नई सजा
जिन वाहनों ने Know Your Vehicle प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके FASTag निष्क्रिय हो सकते हैं। हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया (NHA) के अनुपालन के लिए गेस पीरयड दिया है। बैंकों को रिमाइंडर भेजने का निर्देश है। 15 नवंबर 2025 सेः वैध FASTag के बिना टोल पर UPI या अन्य डिजिटल भुगतान करने वालों से 1.25 गुना टोल शुल्क वसूला जाएगा।

3. आधार अपडेटः बच्चों को बड़ी राहत
UIDAI ने 5 से 15 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट फीस (₹125) को एक साल के लिए माफ कर दिया है। अब बच्चों का फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैन या फोटो अपडेट मुफ्त होगा। वयस्कों के लिए फीस यथावतः
नाम/पता/मोबाइल अपडेट: ₹75
बायोमेट्रिक अपडेट: ₹125
4. GST में बड़ा फेरबदलः दो स्लैब गायब, 40% का नया टैक्स
GST काउंसिल के फैसले के तहत आज से नया टैक्स ढांचा लागू हो गया।
12% और 28% स्लैब हटाए गए
नया 40% स्पेशल GST स्लैब लग्जरी और हानिकारक उत्पादों पर लागूः → लग्जरी कारें, शराब, तंबाकू, हाई- एंड गैजेट्स, आयातित लग्जरी सामान
5% और 18% स्लैब जरूरी व मध्यम वस्तुओं पर बरकरार साथ ही, नए GST रजिस्ट्रेशन के लिए 3 कार्यदिवस में ऑटोमैटिक अप्रूवल की सुविधा शुरू।
5. पेंशनर्स अलर्ट: जीवन प्रमाण जरूरी
सभी केंद्रीय व राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को 1 से 30 नवंबर 2025 तक अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। बिना इसके पेंशन रुक जाएगी। 80+ आयु वालों को राहतः वे 1 अक्टूबर से ही जमा कर सकते हैं। डिजिटल जीवन प्रमाण (फेस ऑथेंटिकेशन) की सुविधा उपलब्ध।










