एक करोड़ की लागत से बनने वाला प्रेस क्लब ऐतिहासिक निर्णय-आलोक तनेजा

6

खालिद मजीद

सहारनपुर में एक करोड़ की लागत से बनने वाला प्रेस क्लब एक ऐतिहासिक निर्णय है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पिछले दस वर्षों से प्रत्येक राजनीतिक पटल सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के शीर्ष नेतृत्व जिले से सरकार में प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री गण,विधायकों से लेकर संगठन अध्यक्षों तक प्रेस क्लब निर्माण की बात उठाता रहा है।
उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारों को अब तक सहारनपुर में छत नहीं मिली है तो स्मार्ट सिटी कैसी लेकिन अब नगर निगम महापौर डा.अजय कुमार सिंह के आभारी हैं जिन्होंने पत्रकारों की पीड़ा को समझा जिन्होंने पत्रकारों के हित के लिए प्रेस क्लब भवन की निर्माण की ना केवल घोषणा की बल्कि एक करोड़ की राशि भी आबंटित की है । जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम मे मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने घोषणा की थी कि नगर निगम में महापौर के रूप में प्रेस क्लब निर्माण कराये जाने के वादे को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के पत्रकार जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब निर्माण किये जाने की घोषणा से गदगद हैं और मेरी पत्रकारिता की यात्रा मेयर डॉक्टर अजय कुमार के इस निर्णय से पूरी हो गयी है। एक प्रश्न के जवाब में जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब की व्यवस्था कैसी हो यह तो नगर निगम तथा प्रशासन को तय करनी होगी। हां यह जरूर है कि मेयर डा. अजय कुमार सिंह इस मुद्दे के लेकर काफी संवेदनशील दिख रहे हैं और काफी वर्ष पुराने पत्रकारों को बहुत बेहतर ढंग से जानते हैं। हमें विश्वास है कि डॉक्टर अजय सिंह मेयर के रूप में एक सुलझे हुए आदमी हैं इसीलिए अच्छे प्रेस क्लब का निर्माण जरूर होगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि मेयर ने संगठन के पत्रकारों को अवगत कराया है कि प्रेस क्लब का निर्माण स्व.सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार जिसे हम सब जनमंच के रुप में जानते हैं उसी के बगल में होगा।