कर्ज में डूबे युवक ने मां के साथ गंगा में लगाई छलांग, युवक बचा मां लापता

3

 

देहरादून। ऋषिकेश से एक दुखद घटना सामने आई है। जिसमें कर्ज से परेशान 25 साल का युवक अपनी मां के साथ गंगा में कूद गया। किसी तरह युवक पत्थरों में अटककर बच गया लेकिन उसकी मां बह गई। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान महिला की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक पर करीब पचास लाख रुपए का कर्जा था और रोजगार ना होने के कारण कर्ज से परेशान था। युवक के पिता ने दो शादियां की थी और उसके चचेरे भाई भी कोई मदद नहीं कर पा रहे थे। इसी के चलते युवक ने ये फैसला किया।

लक्ष्मणझूला के नााव घाट से कूदा
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक युवक यश श्रीधर निवासी ग्वालियर, मध्यप्रदेश अपनी मां बीना श्रीधर के साथ ऋषिकेश पहुंचा और रविवार देर रात करीब बारह बजे उसने नाव घाट से गंगा में छलांग लगा दी। युवक जानकी सेतू के पास पत्थरों में अटक गया और किसी तरह उसे बचाया गया। जबकि उसकी मां बीना श्रीधर गंगा के तेज बहाव में बह गई। लक्ष्मणझूला पुलिस बीना श्रीधर की तलाश कर रही है।

हरिद्वार में भी किया था प्रयास
युवक ने बताया कि उस पर करीब पचास लाख रुपए का कर्जा है। इतनी कम उम्र में कर्जे से परेशान युवक डिप्रेशन में चला गया। युवक के पिता महेश श्रीधर ने दो शादियां की थी। युवक अपनी मां का एक लौता बेटा था। पिता की मौत के बाद युवक की मदद करने वाला कोई नहीं था। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऋषिकेश में आत्महत्या का प्रयास करने से पहले युवक और उसकी मां ने हरिद्वार भी जान देने का प्रयास किया था लेकिन वहां इरादा बदलकर दोनों ऋषिकेश आ गए थे।