केदारनाथ मार्ग पर पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट आने से दो की मौत तीन घायल

13

देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर कई लोग लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। जिससे दो लोगों की जान चली गई और तीन के घायल होने की सूचना मिली है। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आज बुधवार को सुबह जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे। जिसमें पांच लोग इस मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया।

मामले की सूचना मिलते ही चौकी जंगलचट्टी से पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ऐसे जगहों पर पुलिस सुरक्षा के बीच यात्रियों का आवागमन कराया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि तीन व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनमे से एक महिला को हल्की चोटें तथा 02 पुरूषों को गम्भीर चोटें आयी हैं, इनको गौरीकुण्ड के लिए रैफर किया गया है। इसके हैं।

दो दिन पहले भी भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जबकि बीते रविवार को मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि केदारनाथ समेत पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है। गौर हो कि अभी मानसून ने भी दस्तक नहीं दी है। अभी से गदेरे और नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में प्रशासन को अधिक अलर्ट होने पर जोर दिया जा रहा है।