देहरादून। जिला पंचायत देहरादून की वार्ड 19 चंद्रोटी सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गोविन्द सिंह पुंडीर ने चुनाव चिह्न (उगता सूरज) मिलने के बाद अपने चुनावी अभियान को ज़ोरशोर से चलाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
‘जन सेवा संकल्प है मेरा’ के संकल्प के साथ उतरे गोविन्द सिंह पुंडीर को चुनाव चिन्ह ‘उगता सूरज’ मिला है, जिस पर उन्होंने जनसंपर्क तेज कर क्षेत्रवासियों से भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
अपने प्रचार के दौरान पुंडीर ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया, तो वे पूरे चंद्रोटी वार्ड सहित पूरे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार को प्राथमिकता देना उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड में सड़को का बुरा हाल है। सड़कों पर चलते हुए आमजन को लगातार हादसों का डर लगा रहता है। यदि क्षेत्रीय जनता के आशीर्वाद से वह निर्वाचित हुए तो पूरे वार्ड की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बनवाने का कार्य करेंगे। स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोविन्द सिंह पुंडीर को शुभकामनाएं देते हुए “विजय भव” के उद्घोष के साथ उनके लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।