प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश कुमार मंगू की जनहित में अनूठी पहल
देहरादून। राजधानी देहरादून के वार्ड नंबर 78 टर्नर रोड क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश कुमार मंगू द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय शिविर डॉ. लाल पैथोलॉजी के सहयोग से सुभाषनगर स्थित पार्षद कार्यालय में लगाया जाएगा।
इस विशेष शिविर में आम लोगों को बेहद कम दामों पर जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें
कोलेस्ट्रॉल टेस्ट मात्र 10 रुपए
शुगर टेस्ट मात्र 10 रुपए
कैल्शियम टेस्ट मात्र 10 रुपए
यूरिक एसिड टेस्ट सिर्फ 20 रुपए
HbA टेस्ट मात्र 199 रुपए में
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट मात्र 399 रुपए
जैसे पैकेज शामिल हैं। इसके अलावा भी अन्य सभी पैथोलॉजी जांचें सामान्य दर से काफी कम दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश कुमार मंगू ने बताया कि यह पहल पूरी तरह से जनहित में की जा रही है ताकि आम आदमी भी कम खर्च में अपनी सेहत की सही जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समय रहते बीमारी का पता लगना ही सबसे बड़ी बचाव की रणनीति है, और इस तरह के शिविर जनता को स्वास्थ्य जागरूक बनाने में मददगार साबित होंगे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में कम कीमत पर जांच कराना लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
दो दिवसीय यह शिविर शनिवार रविवार सुबह 8: 00 बजे से दोपहर 12: 00 बजे तक चलेगा, जिसमें क्षेत्र की जनता बिना किसी परेशानी के अपनी जांच करवा सकती है। क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति कुसुम वर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वे शिविर का लाभ उठाकर अपनी सेहत की जांच जरूर कराएं।