थराली विकासखंड की बैठक संपन्न, ब्लॉक प्रमुख परवीन पुरोहित ने की अध्यक्षता  

15

 

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण को प्राथमिकता, 2024-25 की कार्य योजना निरस्त

देहरादून। आपदा से जूझ रहे चमोली जिले के थराली क्षेत्र के पुनर्निर्माण और विकास कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से विकासखंड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख परवीन पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गंभीर स्थिति और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 की कार्य योजना को निरस्त करने का निर्णय लिया। सदस्यों का मत था कि आपदा के बाद क्षेत्र की परिस्थितियाँ पूरी तरह बदल चुकी हैं, ऐसे में पुरानी कार्य योजना अब प्रासंगिक नहीं रह गई है। निर्णय लिया गया कि नई कार्य योजना तैयार की जाएगी, जो क्षेत्र की मौजूदा जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी और इसमें राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख परवीन पुरोहित ने कहा कि “थराली क्षेत्र ने हाल की आपदा से गहरी चोट खाई है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को राहत पहुँचाने और पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने के लिए ठोस कदम उठाएँ। नई कार्य योजना ऐसी होगी, जो प्रभावित परिवारों को सीधा लाभ दे और क्षेत्र के विकास को स्थायी आधार प्रदान करे।”

बैठक में कुल 15 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि विकास कार्यों की दिशा अब आपदा प्रबंधन और जनता की बुनियादी जरूरतों पर केंद्रित होनी चाहिए। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी जनहित योजनाओं को भी नए सिरे से प्राथमिकता देने की बात सामने आई।

पुरोहित ने कहा कि प्रशासन और क्षेत्र पंचायत सदस्य मिलकर नई कार्य योजना तैयार करेंगे। इसमें स्थानीय जरूरतों और जनता की राय को भी शामिल किया जाएगा। बैठक से यह संदेश स्पष्ट रहा कि थराली विकासखंड आपदा के घावों को भरने और क्षेत्र को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश, जयराम, पूनम बिष्ट, हेमा, मानूली देवी, भगवती रावत, मंगला देवी, मुन्नी देवी, दीपिका देवी, सुनीता देवी, पूनम बिष्ट, नीलम देवी, पार्वती देवी समेत अन्य सदस्य एवं विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।