नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने का आरोपी गिरफ्तार

57

 

देहरादून। पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ रेप कर गर्भवती करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 26 मई 2025 को राजधानी के थाना गढ़ी कैंट में एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग भतीजी ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसके सात महीने की गर्भवती होने की जानकारी दी। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद नाबालिग से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि पल्ला जोशीमठ निवासी मोहित उसे गर्भवती करने का जिम्मेदार है।

इस मामले में थाना गढ़ी कैंट देहरादून में तत्काल जीरो एफआईआर दर्ज की गई। चूंकि आरोपी मोहित और घटना का संभावित क्षेत्र जोशीमठ और चमोली के अंतर्गत आता था, इसलिए दिनांक 27 मई 2025 को यह जीरो एफआईआर ऑनलाइन माध्यम से कोतवाली चमोली को स्थानांतरित कर दिया गया।

कोतवाली चमोली पर जीरो एफआईआर प्राप्त होने के बाद कार्रवाई करते हुए उसे मु0अ0सं0 14/2025 धारा- 64 बी0एन0एस0 एवं 3/4 पोक्सो अधि0 बनाम मोहित कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री द्वारा संपादित की जा रही है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक चमोली के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दिनांक 28 मई 2025 को आरोपी मोहित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 पूनम खत्री
2- हे0कानि0 गौरीशंकर
3- कानि0 विमल
4- हो0गा0 विक्रम