देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती ने सदैव वीरों को जन्म दिया है, और उन्हीं वीरों में एक नाम हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा—जनरल बिपिन रावत। उनकी स्मृति में राजधानी देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में निकित फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी दीपक थपलियाल द्वारा एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोठियाल ने जनरल रावत के पराक्रम, नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति उनकी अविस्मरणीय सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हर युवा के लिए एक आदर्श है। उन्होंने जनरल रावत के साथ बिताए हुए कई प्रेरणादायक क्षणों को साझा किया, जिससे वातावरण भावनाओं से भर उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेना मेडल कैप्टन गुमान सिंह नेगी ने की, जबकि मंच संचालन कैप्टन रामपाल सिंह नेगी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जनरल रावत की वीरता, निर्णय क्षमता और कठिन परिस्थितियों में भी शांत नेतृत्व की अनेक कहानियाँ साझा कीं। इस अवसर पर कैप्टन पूरन चंद, ठाकुर सिंह नेगी के साथ ही द्विवेदी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि जनरल रावत ने भारतीय सेना की रणनीतिक दिशा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन कुमार, विशाल बडगुर्जर, संतोष गुप्ता, अजीत काला, अंकित रोहिला, मोहन चौहान, नरेंद्र रावत, संतन सिंह, मथुरा थपलियाल, राहुल गुसाईं, प्रदीप थपलियाल, स्वरूप नेगी, मोतीराम चौहान और तेजवीर राठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति और भावना से ओतप्रोत रहा। हर वक्ता, हर उपस्थित व्यक्ति के मन में जनरल बिपिन रावत के लिए सम्मान की वही चमक थी, जिसने उन्हें पूरे देश का प्रिय सैन्य नेता बनाया। कार्यक्रम के अंत में निकित फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक थपलियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों, विशिष्ट अतिथियों और स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।















