देहरादून। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से हो रही नामांकन प्रक्रिया को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसके चलते गांवों में दावेदार दिन भर नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुटे रहे। बहुत से दावेदारों ने तो नामांकन पत्र भी खरीद लिए है।
राज्य में दो जुलाई से 5 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के नामांकन पत्र दाखिल होंगे। बड़ी संख्या दावेदारों ने नामांकन पत्र भी खरीद लिए है। इस बीच कई दावेदार नामांकन के लिए तमाम दस्तावेज तैयार करने में जुटे रहे। इससे पंचायत चुनाव की सियासत में हलचल तेज हो गई है। गांवों में एक दूसरे दावेदार को अपने पक्ष में करने के लिए मान मनोबल का दौर भी चलता रहा। अब जबकि आज बुधवार से नामांकन होने जा रहे तो ब्लॉक मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालयों पर दावेदारों और उनके समर्थकों का जमावाड़ा देखने को मिलेगा। तमाम दावेदार भाग्य आजमाने को आगे आने लगे है।
इसके लिए समर्थकों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है। एक दूसरे पक्ष के साथ जुगलबंदी भी हो रही है। कहा जा सकता है कि गांव में चुनावी रंगत लौट आई है। दावेदारों ने अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। एक महीने तक अब गांव ही पंचायत की सियासत का केंद्र बने रहेंगे।
गांवों में जहां प्रधानों को लेकर कसमकस चल रही है वहीं बीडीसी मेम्बर बनने के लिए भी घमासान चल रहा है। खासकर ब्लॉक प्रमुख की सीटों के अनुसार वार्डों में प्रमुख पद के दावेदार चुनाव को दिलचस्प बनाने की दिशा में बढ़ रहे है। जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी घमासान के आसार बनते दिखाई दे रहे है। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके चलते दावेदारों में चुनाव को लेकर असमंजस भी बना है। खासकर बड़े नेता चुनाव को हिचक भी रहे है।
इससे पहले मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों की कार्यालयों पर भीड़ लगी रही। आज बुधवार से चार दिन तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। कुछ दावेदार अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते हुए भी देखे गए।
पछवादून के चकराता, कालसी, विकासनगर में पहले चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे, जबकि सहसपुर, डोईवाला और रायपुर ब्लॉक में दूसरे चरण में मतदान होगा। हालांकि चुनाव की प्रक्रिया सभी ब्लॉक में शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन विकासखंड मुख्यालयों व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।मंगलवार को चकराता, कालसी, विकासनगर और सहसपुर ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन पत्र खरीदने और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने वालों की भीड़ लगी रही है।
चकराता ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 117, कालसी में ग्राम प्रधान के 111, विकासनगर में 53 और सहसपुर में ग्राम प्रधान के 60 पदों समेत चारों ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के 160 और जिला पंचायत के 24 पदों के सापेक्ष बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जिसे देखते हुए नामांकन स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।