स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, संचालक समेत चार गिरफ्तार

19

 

पुलिस द्वारा आठ पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया गया परिजनों के सुपुर्द, स्पा संचालक द्वारा just dial के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क, स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार

देहरादून। राजधानी पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को चकराता रोड़ स्थित एक स्पा सेन्टर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस अपर ANTF देहरादून तथा कोतवाली कैंट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29-30/06/2025 की रात्रि में चकराता रोड स्थित NATURE TRUE SPA & SALOON स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को स्पा सेन्टर के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा स्पा सेंटर के कार्यरत 08 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कैन्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पिछले कुछ समय से उक्त स्पा सेंटर को संचालित किया जा रहा था, जहां वह just dial व फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था तथा स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम अतिरिक्त पैसे लेकर उक्त युवतियों से अनैतिक देह व्यापार करवाता था।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनुज सिंह पुत्र मामराज सिंह निवासी- भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल- अलकनन्दा एन्कलेव, जीएमएस रोड़, देहरादून, उम्र 28 वर्ष (मालिक)

2- सागर चौधरी पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम छिदबना, पो0 सहारनपुर, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष (स्पा संचालक)

3- अभय नयन पुत्र नरेश कुमार निवासी- मुरलीवाला पो0 जामनवाला, तह0 धामपुर, बिजनौर, उम्र 24 वर्ष (ग्राहक)

4- विपिन धनकड़ पुत्र ओमकार सिंह निवासी मुरलीवाला, पो0 जामनवाला, धामपुर, जिला बिजनौर उम्र 28 वर्ष (ग्राहक)

देहरादून। राजधानी देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहे जिस्मफरोशी के गंदे खेल का पर्दाफाश करते हुए दून पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 06 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में गेस्ट हाउस का मैनेजर भी शामिल है। गेस्ट हाउस को नरेन्द्र सिंह रावत निवासी चमोली द्वारा लीज पर लेकर संचालन किया जा रहा है।

मुख्यम्नत्री की सख्ती और बीते दिनों हरिद्वार के होटल में जिस्मफरोशी के खेल का खुलासा होने के बाद अब देहरादून में गेस्ट हॉउस का भंडाफोड़ हुआ है जो राजा रोड पर मौजूद आशियाना गेस्ट हाउस बताया जा रहा है। जिसका देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। शनिवार देर रात पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गेस्ट हाउस के अलग- अलग कमरों से दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, वहीं गेस्ट हाउस के मैनेजर समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में होटल के मैनेजर द्वारा बताया गया कि उक्त गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली द्वारा लीज पर लिया गया है, उक्त गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यो की रहने वाली उनकी परिचित महिलाओं द्वारा अनैतिक देह व्यापार किया जाता है। उनके द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें महिला/युवती की जानकारी देकर गेस्ट हाउस में बुलाया जाता है तथा उनसे कमीशन लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। एसएसपी अजय सिंह को इस गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औचक छापेमारी की गई।

पुलिस ने मौके से नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत नामक व्यक्ति ने लीज पर लिया था, जहां बाहरी राज्यों की महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों को फोन पर लड़कियों की जानकारी देकर बुलाया जाता और मोटी रकम वसूली जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तराखंड के निवासी शामिल हैं। उनके विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- तापस शाहू पुत्र स्व० सीताराम शाहू नि०- ग्राम शांतडा, पो०-जस्कगरी, थाना- रामनगर, पश्चिम बंगाल, उम्र-31 वर्ष

2- कमलेश साहनी पुत्र कतलाल साहनी निवासी- रागवा पो०- कोरा थाना सिमवाड़ा जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 22 वर्ष

3- निक्का देवी पत्नी कमलवीर साहनी निवासी ग्राम रागवा पो० कोरा थाना सिमबाड़ा, दरभंगा, विहार, उम्र 24 वर्ष

4- संजीत कुमार पुत्र गंगोरी प्रसाद ग्रा०- कमलवीधा, पो०-बुन्दावन, थाना- अररिया, तह०- अररिया, जिला शिवपुरा, पटना, बिहार उम्र-43 वर्ष

5- गुल्ली देवी पत्नी विन्देश्वर साहनी, उम्र 40 वर्ष,
सी ब्लॉक कालोनी निकट काली मन्दिर, रायपुर, देहरादून

6- मनु गुरंग पुत्री भीम बहादुर गुरंग निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष

 

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने देह व्यापार का व्यापार का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने 27 जून को भूपतवाला स्थित सत्यम विहार इलाके के दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारकर देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।

छापेमारी में होटल के कमरे से तीन महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, जबकि होटल संचालक मौके से फरार हो गया। जांच में सामने आया कि बिजनौर निवासी होटल संचालक ने गेस्ट हाउस को लीज पर लिया था और वहीं से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। आरोप है कि फोन के जरिये डील की जाती थी और लड़कियों को विभिन्न राज्यों से हरिद्वार लाया जाता था। ग्राहक और युवतियां सीधे होटल में बुलाए जाते थे। पुलिस को लंबे समय से इस गेस्ट हाउस को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अब फरार होटल संचालक की तलाश में जुटी है और उसके अंतरराज्यीय नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। छापेमारी में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बीना गोदियाल, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और महिला कांस्टेबल गीता शामिल रहीं।

देहरादून। हरिद्वार पुलिस ने गंगनहर थाना क्षेत्र में एक होटल में कसीनो संचालित होने की सूचना मिलने पर छापेमारी करते हुए आठ महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को होटल राजमहल में कसीनो चलना की सूचना मिली और इसके बाद टीम बनाकर होटल की घेराबंदी कर छापा मारा गया। पुलिस जब होटल में पहुंची तो छठवीं मंजिल पर हॉल में अवैध रूप से कसीनो चलता मिला और लोग जुआ खेलते मिले। मौके से आठ महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही 2.74 लाख की नकदी, कसीनो क्वाइन, ताश की गड्डियां और शराब की बाेतलें भी बरामद गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होटल संचालक मेहरबान और लाल तप्पड़ के पूर्व पार्षद विपिन के कहने पर कसीनों में जुआ खेलने आए थे। पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश कर रही है। होटल को सील कर दिया गया है।

गंगनहर कोतवाली पुलिस को होटल में कसीनो संचालित होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम बनाकर होटल की घेराबंदी कर छापा मारा गया। पुलिस जब होटल में पहुंची तो हॉल में कसीनो चलता मिला और लोग जुआ खेलते मिले। आठ महिलाएं इन सभी को शराब परोस रहीं थीं। पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से पुलिस ने नकदी समेत 10 ताश की गड्ड़ी, 1895 कसीनो क्वाइन, 32 मोबाइल, 21 एंट्री कार्ड, शराब और बीयर की बोतलें बरामद की हैं। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में कसीनो का अकाउंटेट भी शामिल है। होटल से गिरफ्तार कर पुलिस सभी को बस से ले गई।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि होटल में कसीनो संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई थी। आठ महिलाओं के साथ ही 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होटल को सील कर दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नेपाल, चंडीगढ़ और दिल्ली की हैं महिलाएं
गिरफ्तार आठ महिलाओं में से तीन नेपाल, तीन चंडीगढ़ और दो दिल्ली की रहने वाली हैं। वहीं, इस कार्रवाई में रुड़की के साथ ही सहारनपुर, देहरादून, कलियर के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस खेल में शामिल थे।