पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

54

 

देहरादून। समाज सेवा और जनहित के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

गुनियाल गाँव निवासी दीपक पुंडीर अपने सरल स्वभाव, सहज उपलब्धता और समाज के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। राजनीतिक जीवन में उन्होंने ग्रामीण विकास और जनसुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष किया। उनके योगदान को आज भी लोग भावनापूर्वक याद कर रहे हैं।

क्षेत्रवासियों और समर्थकों ने उन्हें सच्चा जनसेवक बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों का कहना है कि उनका जाना अपूरणीय क्षति है, जिसे भरा नहीं जा सकता।

अंतिम यात्रा आज सोमवार प्रातः 10:30 बजे उनके गुनियाल गाँव स्थित आवास से प्रस्थान करेगी।