बारहवीं की परीक्षा में श्री चैतन्य स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

52

www.astitvatimes.com

देहरादून। राजधानी देहरादून के श्री चैतन्य स्कूल के छात्रों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। श्री चैतन्य स्कूल, देहरादून ने एक बार फिर से अकादमिक वर्ष 2024-25 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपनी असाधारण शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए कक्षा 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है।

 

बारहवीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए
अवंतिका पुंडीर ने 93.2 प्रतिशत,
ध्रुव गुप्ता ने 86.8 प्रतिशत,
अनामिका ने 83.6 प्रतिशत,
नैन्सी शर्मा ने 83.4 प्रतिशत,
प्राची रावत 83 प्रतिशत,
दिशिका नेगी 83.8 प्रतिशत और जसवीर सिंह गिल ने 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

स्कूल की प्रिंसपिल पदमा भंडारी ने सफल हुए सभी स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि श्री चैतन्य स्कूल छात्रों के लिए प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है, जो उन्हें विविध शिक्षण अवसर प्रदान करता है और समग्र विकास के साथ व्यक्तिगत प्रगति को प्रोत्साहित करता है। यह उपलब्धि स्कूल को एक नई ऊंचाई की ओर रेखांकित करती है, जो छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और दूरदर्शी नेतृत्व के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। श्री चैतन्य परिवार के सभी सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई। श्री चैतन्य स्कूल- प्रबंधन तथा शिक्षकों की ओर से छात्रों की उत्कृष्ट सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।