पुत्र पर जानलेवा हमला करने, पत्नी से मारपीट और अवैध संबंध की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
देहरादून। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश वाल्मीकि उर्फ तिनका के खिलाफ राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनकी पत्नी पूूर्व भाजपा पार्षद नीतू वाल्मीकी ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका पति राकेश उर्फ तिनका शादीशुदा होने के बावजूद किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध में है। उनका कहना है कि उनके पति द्वारा UCC एक्ट को धता बताते हुए कानून का उल्लंघन किया है।
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को राकेश तिनका द्वारा ताज मालसी होटल में महिला मित्र के पुत्र की जन्मदिन आयोजित की गई थी। उक्त पार्टी की भनक लगते ही नीतू वाल्मीकि मौके पर पहुंची और अपने पति से विरोध जताया। इस दौरान वहां पर खूब हंगामा हुआ जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। नीतू वाल्मीकी के अनुसार उनके पति राकेश तिनका ने अपने बड़े बेटे गौरव पर जानलेवा हमला किया और उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, जिससे गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा नीतू वाल्मीकी के साथ भी राकेश तिनका ने मारपीट की और मानसिक दबाव डाला।
नीतू वाल्मीकि ने तहरीर में बताया कि राकेश उर्फ तिनका लगातार गाली-गलौच करता रहा। उससे परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने राजपुर थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि तिनका के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए और उनके जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इससे पहले नीतू वाल्मीकि मीडिया के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं पार्टी पदाधिकारियों से न्याय दिलाने की अपील कर चुकी हैं।
पूर्व पार्षद नितु वाल्मीकी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।