भाजपा नेता राजेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी ईगास बग्वाल की बधाई

8

 

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को पारंपरिक लोक पर्व ईगास बग्वाल की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईगास बग्वाल उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक आस्था और पारिवारिक एकता का प्रतीक पर्व है। यह पर्व हमें अपनी जड़ों, परंपराओं और आपसी सद्भाव को सहेजने की प्रेरणा देता है।

राजेश शर्मा ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस पर्व को पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाएं तथा उत्तराखंड की लोक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में योगदान दें।

उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और सौहार्द की कामना करते हुए कहा कि “ईगास बग्वाल का यह पावन अवसर हर घर में खुशियां और उजाला लेकर आए।”