मकर संक्रांति पर कांग्रेस नेता रमेश कुमार मंगू ने किया भव्य भंडारे का आयोजन

13

 

देहरादून। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को प्रदेश सचिव कांग्रेस एवं धरमपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार मंगू द्वारा बाबा भूरे देव मंदिर परिसर में पारंपरिक भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर आयोजित इस सेवा कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह रांगड, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव दीप वोहरा, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूरन सिंह रावत, पार्षद श्रीमती कुसुम वर्मा, सुभाष धस्माना, पार्षद मुकीम अहमद, पीयूष गौड़, सिद्धार्थ वर्मा, पार्षद जाहिद अंसारी, पार्षद इतात खान सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, सम्मानित मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रमेश कुमार मंगू को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं तथा उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।

प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व त्याग, सेवा और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बाबा भूरे देव मंदिर में भंडारे का आयोजन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है और भविष्य में भी वे इसी तरह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के माध्यम से जनसेवा करते रहेंगे। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन के सफल संचालन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम देर शाम तक श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।