देहरादून। प्रदेश के रामनगर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई। यहां रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में एक शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ई-रिक्शा में ले जाया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद जिसके बाद से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के वायरल वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग से पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठ रही है। जिससे शव को एम्बुलेंस की सुविधा क्यों नहीं मिली, इसकी पूरी जांच की जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरुखाल क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल संदीप रावत को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। लेकिन एंबुलेंस न होने की वजह से शव को ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। तस्वीर सामने आने के बाद इसको लेकर नाराजगी भी सामने आई। साथ ही इसकी जांच भी कराने की मांग की है।
शव को ई-रिक्शा में ले जाते देख अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि घटना बेहद शर्मनाक है कि शव को सम्मानजनक तरीके से ले जाने के लिए भी व्यवस्था नहीं थी।
घटना के वायरल वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के इस पूरे प्रकरण की जांच होने की बात भी सामने आ रही है। जिसके बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी कि आखिर शव के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था क्यों नहीं हो पाई। हालांकि अभी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।