आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को छोटू गैस सिलेंडर और बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण
देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रेमनगर स्थित यूरेका गैस एजेंसी में आज ऑयल दिवस बड़े हर्षोल्लास और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एजेंसी संचालक विनोद पंवार के नेतृत्व में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड एलपीजी सेल्स हैड स्वर्ण सिंह एवं अन्य अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई। जिसके बाद सेल्स हैड स्वर्ण सिंह ने उपस्थित लोगों को इंडियन ऑयल की उपलब्धियों के साथ ही गैस को सुरक्षित रूप से उपयोग करने की जानकारी प्रदान की। इसके बाद समाजहित को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। एजेंसी प्रबंधन ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
भाजपा नेता विनोद पंवार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के उद्देश्य से छोटू गैस सिलेंडर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह सिलेंडर छोटे परिवारों और जरूरतमंदों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होंगे, जिससे उन्हें रसोई गैस की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
विनोद पंवार द्वारा सिर्फ वयस्कों ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी इस आयोजन को खास बनाया गया। एजेंसी की ओर से बच्चों को पढ़ाई की सामग्री (किताबें, कॉपियाँ, पेन-पेंसिल आदि) भेंट की गई। इससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की।
एजेंसी संचालक विनोद पंवार ने इस अवसर पर कहा कि
“यूरेका गैस एजेंसी का मानना है कि व्यापार के साथ-साथ समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक सुविधाएँ पहुँचें, बच्चे शिक्षा में आगे बढ़ें और हर व्यक्ति समाज के हित में योगदान दे। आने वाले समय में भी हमारी एजेंसी इसी तरह सेवा कार्यों में सक्रिय रहेगी।” कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया गया। स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि इस तरह की पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर, एलपीजी के सेल्स मैनेजर नरेन्द्र कांवरिया, यूरेका गैस सर्विस के मैनेजर संतान सिंहz विमल नौटियाल, रोहित पंवार, सूरज भाटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश भाटिया, अमित चौधरी, राजेश सैन, देवेंद्र दुबे, मोहित पंवार, श्रीराम चैरिटेबल ट्रस्ट से हेमंत, हीरा सिंह गुसाई, अशोक शर्मा, अरुण, कमल शर्मा, चांद शर्मा, चंदन सिंह कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।