राजधानी में फांसी के फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता हुई मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

13

 

देहरादून। राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पूजा नाम की महिला अपनी कोठी के बाथरूम में फंदे से लटकी मिली। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर फव्वारा चौक चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच से पता चला है कि पूजा पिछले दो साल से नेहरू कालोनी क्षेत्र में एक कोठी में घरेलू सहायक के रूप में काम कर रही थी। चौथे मंजिल पर बने कमरे में वह अकेली रहती थी। 14 अक्टूबर को उसने बिरजू नामक युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही बिरजू काम के लिए केरल चला गया था। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव की संभावना को भी शामिल किया गया है और मामले की छानबीन जारी है।