रायपुर ब्लॉक की इस पंचायत में सीमा बनी निर्विरोध प्रधान, पुंडीर ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

6

11 जुलाई को होगी आधिकारिक तौर पर घोषणा

देहरादून। प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनावों के दौरान कई गांवों में प्रधानों के निर्विरोध चुनाव के लिए आम सहमति बन रही है। राजधानी देहरादून में रायपुर ब्लॉक के कैरवान करनपुर गांव में ग्रामीणों ने सीमा रमोला को निर्विरोध चुन लिया है। उनके निर्विरोध निर्वाचन में चालंग ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान समीर पुंडीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुंडीर के कार्यकाल के दौरान कैरवान करनपुर उनकी पंचायत का हिस्सा थी। जिसके चलते पुंडीर की वहां काफी लोकप्रियता है।

अपने निर्विरोध प्रधान चुने जाने के बाद सीमा रमोला एवं राजेश रमोला ने समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने क्षेत्र की समस्त देवतुल्य मतदाताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कि वह अपने कार्यकाल के दौरान पूरा प्रयास करेंगी कि ग्राम सभा में तेजी से विकास कार्यों को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ अपनी पंचायत को दिलाने के लिए वह हर समय प्रयासरत रहेंगी।

सीमा रमोला के पति राजेश रमोला को बढ़ाई देते पूर्व प्रधान समीर पुंडीर

पूर्व प्रधान समीर पुंडीर ने कहा कि समस्त ग्रामवासियों का यह निर्णय पूरे गांव की एकजुटता को दर्शाने के साथ ही विश्वास का प्रतीक है। ऐसे में सीमा रमोला का कर्तव्य है कि ग्रामवासियों द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को बरकरार रखते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा जागरूक रहकर कार्य करें।

सीमा रमोला के निर्विरोध निर्वाचन पर सकलानंद लखेड़ा, कैलाश लखेड़ा, प्रेम सिंह रमोला, पीतांबर सिंह, शेर सिंह, विमल, अजीत लखेड़ा, विजेंद्र रमोला, कुंदन सिंह, इरशाद अहमद, नौशाद अहमद, दीन मोहम्मद, कुंभ थापा चतर सिंह, पंकज पवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।