देहरादून। प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन कर चुकी है। महिला अपराध का एक और ताजा मामला सामने आया है। गुरू शिष्य का रिश्ता भारतीय संस्कृति और परंपरा में एक अद्वितीय और पवित्र संबंध माना जाता है. यह रिश्ता शिक्षा, प्रेरणा, मार्गदर्शन और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है. लेकिन इस रिश्ते को गंगोलीहाट में एक शिक्षक ने तार-तार कर दिया है. जहां उसके द्वारा एक 15 वर्षीय किशोरी का शोषण करने का मामला सामने आया है।
थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के मुताबिक गुरुवार 19 जून को गंगोलीहाट थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि 18 जून को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को अकेला देखकर शिक्षक केशर लाल ने लड़की का शारीरिक शोषण किया है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार शिक्षक केशर लाल के खिलाफ धारा 351(3)/ 65(1)/75 और पॉक्सो अधिनिमय में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के जिला मुख्यालय भेजा दिया है।
बताया जा रहा शिक्षक विवाहित होने के साथ ही दो बच्चों का पिता भी है. जिस नाबालिग लड़की के साथ शिक्षक ने शारीरिक शोषण किया, शिक्षक ने उसे कक्षा 8वीं तक पढ़ाया है. जबकि कक्षा 9 में छात्रा ने दूसरे स्कूल में प्रवेश लिया है. शिक्षक की करतूत को लेकर विभिन्न संगठनों ने आक्रोश जताया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा देने की मांग की है।