
GST इंस्पेक्टर बताकर प्रेमिका से की शादी, राज़ खुला तो पहुंचा हवालात।
(खालिद मजीद)
बरेली के हाफ़िज़गंज निवासी शहजाद BCOM पास है। उस को गली में रहने वाली इकरा से मुहब्बत हो गयी। वो इकरा से शादी करना चाहता था. मगर इकरा के फैमिली वालों की शर्त थी कि बिटिया की शादी सरकारी नौकरी वाले लडके से करेंगे। शहजाद ने यूट्यूब से CGL/UP पुलिस दरोगा पेपर की तैयारी शुरू कर दी। पेपर दिया, लेकिन फेल हो गया। CGL की जारी सूची में उस का नाम तो नहीं था मगर 2643 नंबर पर एक नाम शहजाद अंसारी का था। नाम मैच होते ही शहजाद ने GST इंस्पेक्टर चयनित होने की मिठाई मोहल्के में बंटवा दी। मीडिया वालों को बुला के इंटरव्यू दिया और अपनी पढ़ाई व मेहनत की झूठी दास्तान सुनाई। शहजाद ने पुलिस की वर्दी खरीदी। इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बनवाया और रिश्तेदारों को ले कर पहुंच गया प्रेमिका के घर और मिठाई खिला के उस की फैमिली को शादी के लिये राजी कर लिया। पिछले साल दोनों की धूम धाम से शादी हो गयी। शादी के बाद शहजाद नौकरी करने नहीं गया और घर में पैसे की तंगी होने लगी तो उसकी प्रेमिका यानी पत्नी को शक हुआ.उसने जाँच पड़ताल की तो पोल खुल गई।