राजधानी में बड़ा एक्शन लेते हुए आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों की टैक्स चोरी के शक में एमकेपी रोड और राजपुर रोड के प्रमुख ठिकानों पर सघन तलाशी जारी

देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार को आयकर विभाग (IT) की इन्वेस्टिगेशन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के नामी बिल्डरों और शराब कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित तौर पर करोड़ों रुपये के अघोषित लेन-देन और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोपों के बाद अमल में लाई गई है।
आयकर विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, इन्वेस्टिगेशन विंग की अलग-अलग टीमें सुबह से ही बिल्डर और शराब कारोबारियों के व्यापारिक एवं आवासीय परिसरों पर डेरा डाले हुए हैं। जांच के दायरे में प्रमुख बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, और प्रतिष्ठित कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विभाग प्रमुख शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के यहां भी सघन तलाशी ले रहा है।
प्रमुख ठिकाने रडार पर
बताया जा रहा है कि विभाग की टीमें मुख्य रूप से शहर के पॉश इलाकों जैसे राजपुर रोड, एमकेपी रोड और द्वारका स्टोर क्षेत्र में स्थित ठिकानों पर जांच कर रही हैं। छापेमारी के दौरान, अधिकारी व्यापारिक दस्तावेजों, बैंक खातों के विवरण, डिजिटल रिकॉर्ड और अघोषित संपत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा रहे हैं।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, यह कार्रवाई करोड़ों रुपये की अघोषित आय और बड़े ट्रांजेक्शन के इनपुट पर आधारित है। आयकर विभाग की इस व्यापक कार्रवाई से देहरादून के रियल एस्टेट और व्यापारिक जगत में हड़कंप की स्थिति है। छापेमारी देर शाम तक जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद करोड़ों की बेनामी संपत्ति या अघोषित आय के बड़े खुलासे हो सकते हैं।









