देहरादून। राजधानी देहरादून में एक बार फिर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई। चकराता रोड पर भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास खड़ी एक मैक्स गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने ही थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैक्स वाहन संख्या UK 09TA-0433, जो देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी सवारी लेकर जा रहा था, बल्लूपुर फ्लाई ओवर के निकट भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास गाड़ी के ऊपर सड़क किनारे खड़ा एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिसके चलते वाहन में चालक महावीर सिंह रावत पुत्र बच्चन सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी के अलावा 6 अन्य सवारियां बैठी थी, उक्त दुर्घटना में अरविंद पाल पुत्र प्रेमलाल उम्र 48 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गंभीर तथा एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई, जिनको 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा अरविंद लाल पुत्र प्रेमलाल को मृत घोषित कर दिया। वाहन में सवार अन्य किसी भी सवारी को किसी प्रकार की चोट नही आई। क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षा की दृष्टिगत थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। इससे पहले भी कुछ ही दिनों के भीतर पेड़ गिरने की दो अलग अलग घटनाओं में बुजुर्ग महिला समेत दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।









