(खालिद मजीद)
नकुड ब्लॉक के खेड़ा अफगान निवासी अब्दुल्ला खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, इनकी पहचान एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में होती है। हर जरूरतमंद आदमी के काम के लिए ये दिन रात खड़े रहते हैं।
अब्दुल्ला खान ने जिस दिन से समाजवादी पार्टी का झंडा उठाया है उस दिन से आज तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब्दुल्ला खान हर किसी के काम के लिए खड़े हो जाते हैं। उनकी लगन और व्यवहार का हर- अधिकारी सम्मान करता है,और देखते ही देखते उनका हर काम हो जाता है। सरकारी अफसरों से वो हमेशा तालमेल बनाकर रखते हैं।
अब्दुल्ला खान कहते कि आम जनता का काम समाज सेवा के लिये करता हूं समाज सेवा ही मेरा शौक है जो मुझे हर पल हिम्मत और हौंसला देता है।
उन्होंने कहा की इंसान को इस जीवन में जाति धर्म वादे से ऊपर उठकर इंसानियत के नाते देश हित में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए। आपसी सौहार्द, हिंदू मुस्लिम एकता, और भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।
अब्दुल्ला खान ने बताया कि खेड़ा अफगान से ग्राम प्रधान के चुनाव की तैयारी पिछले काफी लंबे समय से कर रहे हैं। वंही अगर पार्टी का आदेश होगा तो आने वाले जिला पंचायत का चुनाव भी लडा जायेगा।
✍️ खालिद मजीद