देहरादून। पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच शनिवार को रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनोला में प्रत्याशी सरिता अरविन्द तोपवाल की भव्य रैली ने चुनावी माहौल को पूरी तरह गरमा दिया। रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने स्पष्ट संकेत दे दिया कि गांव की जनता सरिता अरविन्द तोपवाल के नेतृत्व में बदलाव के लिए तैयार है।
कौने कौने से जुटे ग्रामीण, युवा बुजुर्ग और महिलाएं, गांव की गलियां गूंज उठीं नारों से
रैली पूरे गांव से होते हुए एक विशाल सभा में तब्दील हो गई। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जोश और विश्वास के साथ इसमें शामिल हुए। सरिता अरविन्द तोपवाल गांव की पुकार” और “धनोला का नया सवेरा, सरिता अरविन्द तोपवाल” आदि नारे लगाते युवाओं का जोश अलग ही दिख रहा था।
रैली के समापन पर सरिता अरविन्द तोपवाल ने कहा,
“यह गांव मेरा घर है। मुझे आप सबका अपार स्नेह मिला है और मैं इसे जिम्मेदारी में बदलूंगा। धनोला को विकास की नई राह पर ले जाने का मेरा संकल्प अटल है।”