स्मार्ट मीटर लगाने में हो रही अनियमितता को लेकर भाजपा पार्षद के साथ SDO से मिले लोग

12

 

दून विहार से भाजपा पार्षद मीनाक्षी नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजपुर पहुंचे लोग

देहरादून। दून विहार जाखन वार्ड नंबर 06 से पार्षद मीनाक्षी नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या मे लोगो द्वारा राजपुर बिजली घर का घेराव किया गया। इस दौरान लोगों द्वारा आरोपी लगाया गया कि बिना उपभोक्ता की जानकारी के अनियमित तरीके से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जो निम्न बिंदु है –

मीटर लगाने में बहुत अनियमता ओर लापरवाही की गई है किसी के घर मे बिना परमिशन के घर के अंदर का मीटर बदल दिया गया है।

किसी का नया मीटर लगा दिया पुराना भी नही हटाया गया है।

कुछ जगह मीटर लगाने के बाद सीलिंग प्रमाण पत्र नही दिया गया है और ना ही सेलिंग प्रमाण पत्र मे उपभोक्ता के हस्ताक्षर लिए गए।

कुछ जगह (क)घर के मीटर की तार (ख़) घर के मीटर में ओर ख की तार क के मीटर में जोड़ दी है।

कुछ जगह (क) के घर का सीलिंग प्रमाण पत्र (ख) वाले घर में और (ख) का (ब) को दिया है।

इसके साथ ही लोगों का बड़ा आरोप है कि वर्तमान में लगे मीटर की रीडिंग में भी बहुत बढ़ोतरी हो रही है जिससे लोगो के बिल बहुत ज्यादा आने की आशंका है।

लोगो द्वारा SDO राजपुर और सम्बंधित कंपनी के ठेकेदार को एक हफ्ते का समय दिया है कि तब तक सभी समस्या को सुधर लिया जाय नही तो क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।

इस दौरान पूर्व पार्षद संजय नौटियाल, राधा कृष्ण मन्दिर समिति के अध्यक्ष जेपी डिमरी, दून विहार आवासीय समिति के सचिव अरुण शर्मा, बीके नेगी, उदयवीर, अजय सिंह, मदन पंवार, मीना पंवार, योगेंद्र चौधरी, आभा जैन, प्यारा सिंह, अजय सिंह समेत बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी थे।