हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ईद उल फितर का त्योहार
खेड़ा अफगान खालिद मजीद
रमज़ान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खेडा अफगान की ईदगाह और जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गयी। ईद की नमाज ईदगाह में मुफ्ती आबाद ने अदा कराई। आसपास के गांव से आये हजारों नमाजियों ने सजदा कर मुल्क की सलामती और तरक्की के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद गले मिलकर लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। छोटे बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
✍️खालिद मजीद